बांका: बिहार के बांका व्यवहार न्यायालय (Banka District Court) में 26 वर्ष से मुकदमा लड़ रहे कैदी ने जब अपनी रिहाई की खबर सुनी तो वो बेहोश होकर गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हृदय गति रुकने से बुजुर्ग की मौत (Death Due To Heart Attack in Banka Court) हुई है. मृतक की पहचान बेलहर थाना के झुनका ग्राम निवासी नागो सिह (76) के रूप में हुई है. इस मामले में नागो सिंह समेत सभी आरोपी जमानत पर थे.
ये भी पढ़ें-43 साल बाद मुन्ना को मिला न्याय: 1979 में FIR, 10 साल की उम्र में मारपीट का लगा था आरोप
26 साल बाद कोर्ट ने किया आरोपमुक्त :मृतक नागो सिंह के अधिवक्ता के मुताबिक, 1996 में फसल जलाने को लेकर हुए विवाद में नागो सिंह और अन्य चार लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. जिसमें सभी को आरोपी बनाया गया था. उस मामले में 26 वर्ष तक सुनवाई हुई. इस बीच सभी आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसके बाद 26 साल बाद बुधवार को बांका व्यवहार न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुई सभी को आरोपमुक्त कर दिया. कोर्ट के फैसला सुनाते ही सभी लोगों ने राहत की सांस ली.