बांका:झारखंड के गोड्डा जिले में दोहरे हत्याकांड और झारखंड पुलिस पर फायरिंग मामलें में कई महीने से फरार चल रहा है. शातिर अपराधी को शंभूगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ पंडित को उसके गांव गुलनी-कुशाहा से ही गिरफ्तार किया गया है.
पांच जिंदा कारतूस बरामद
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधी के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गुप्त सूचना मिली थी कि दीवाली पर्व के दौरान शातिर अपराधी अभिषेक अपने गांव में छिपा हुआ है. गिरफ्तारी के लिए शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर उसके घर भेजा गया.
गोली मारकर हत्या
पुलिस को देखते ही बहियार में लगे धान खेत में भागने लगा. जहां पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि झारखंड के गोड्डा जिले के रौतारा चौक के कझिया पुल के पास एक सैलून में विनय पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस गोलीबारी में सैलून संचालक निरंजन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.