बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: किसान बिल के खिलाफ आप पार्टी, कार्यकर्ताओं ने PM का फूंका पुतला - किसान विरोधी काले कानून

बांका के गांधी चौक पर आप पार्टी के नेतृत्व में मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर असंवेधानिक तरीके से बनाये गए किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की गई.

बांका
बांका

By

Published : Sep 22, 2020, 10:39 PM IST

बांका: जिले के आप पार्टी के पदाधिकारियों और समर्थकों ने बड़ी संख्या में देर शाम गांधी चौक पर जमा होकर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए किसानों के विरोधी नये कानून को वापस लेने की मांग की. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया.

किसानों को बनाना चाहती है गुलाम
इस अवसर पर आप ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश को बिकने नही दूंगा कह कर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले देश को बेचने का काम कर रहे है. संसद में पारित अध्यादेश आप पार्टी काला कानून मानती है. किसानों के फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम देने एंव किसानों की आय दुगुनी करने के वायदे को पूरा करने पूरी तरह नाकाम रही मोदी सरकार अब किसानों को पूजी पतितो का गुलाम बनाना चाहती है.

‘किसानों के हक में मजबूती से लड़ेगी आप पार्टी’
पूरे कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियो के हवाले करना चाहती है. किसानों का दुखदर्द सुनने के बजाय किसानों की आवाज दबाना चाहती है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट बेचे, एलआईसी बेचे, बैंक बेच दिए, एयर इंडिया और रेलवे को निजीकरण कर दिया और अब किसानों से खेती को भी छीना जा रहा है. आम आदमी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ किसानों के हक में मजबूती से लड़ेगी.

  • इस पुतला दहन कार्यक्रम के आप के जिलाध्यक्ष बिभाष सिंह सोनी, सैनिक जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार रंजन, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के मो अंसार, किसान नेता भोला सिंह, मनोज यादव, राहुल सिंह, गौरव राज, मंटू राज, पवन पंजियारा, विकास यादव सहित कई दर्जन आप कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details