बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल पट्टी गांव के पास घने कोहरे की वजह से एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया. जहां हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना बुधवार देर रात की है. बता दें कि मृतक 18 वर्षीय भदरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार बताया जा रहा है.
बांका: सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर से दबकर मौत - बांका में सड़क हादसा
दुर्घटना की सूचना सुबह अमरपुर थाना को दी गई. जहां मौके पर पहुंच पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
नहर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा
मृतक के भाई आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उसका भाई गरछा गांव ट्रैक्टर से पुआल लोड करने के लिए गया था. जहां पुआल अनलोड कर घर वापस आने के क्रम में घने कोहरे की वजह से ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे ट्रैक्टर पलट गया और युवक उसके नीचे दब गया. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे भागलपुर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस को दी गई सूचना
दुर्घटना की सूचना सुबह अमरपुर थाना को दी गई. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.