बांका:बिहार केबांका (Banka) जिले में नाले की जमीन के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला रजौन थाना क्षेत्र (Rajoun Police Station) के गोपालपुर गांव का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान राजेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें...लखीसरायः बुजुर्ग को पीटने के बाद तेजाब डालकर मार डाला, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 18 जून की देर रात 8-10 लोग घर में घुस गए और युवक की बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Maayaganj Hospital Bhagalpur) ले जाया गया.
उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान 22 जून को युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें...पूर्णिया : दिव्यांग युवक की पीट- पीटकर हत्या, आरोपी चाचा और भाई फरार
'विगत 18 जून को धनंजय कुमार भोज खाकर अपने घर में सोया हुआ था. इसी बीच पूर्व से घात लगाए दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे और सरिये से उस पर बेरहमी से प्रहार किया. जिसमें वह लहूलुहान हो गया था. घायलावस्था में उसे भागलपुर लेकर पहुंचे. वहां से उसे पटना (Patna)रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान 22 जून को उसकी मौत हो गयी. सुरेश यादव, अरविंद यादव, पांचू यादव, महेंद्र यादव, रामस्वरूप यादव, शिवचरण यादव, घोलटू यादव सहित अन्य ने बेहरहमी से पिटाई कर बेटे की हत्या कर दी'.-राजेन्द्र यादव, मृतक के पिता
'नाली विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर बेरहमी से युवक की पिटाई कर दी. युवक को इतना पीटा गया कि सिर के बाएं हिस्से में सूजन हो गया. खून से लथपथ हालत में युवक को भागलपुर लेकर गए थे. जहां से पटना रेफर कर दिया गया था'.- शशिधर यादव, मृतक के मौसा