बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: प्रेम-प्रसंग में युवक पिटाई से हुई मौत, आरोपी प्रेमिका और उसका पति गिरफ्तार - बेरहमी से युवक की हत्या

मृतक के पिता ने बताया कि तीन साल पहले युवक महेश की शादी बौंसी में हुई थी. महिला के प्रेम के चक्कर में उसने पत्नी तक को त्याग दिया था.

बांका
बांका

By

Published : Jun 24, 2020, 9:03 PM IST

बांका: प्रेम-प्रसंग के चलते जिले में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मामला टाउन थाना क्षेत्र के भदरिया गांव की है. जहां बुधवार को प्रेमिका ने युवक को बुलाकर उस पर आरोप लगाकर अपने पति और ग्रामीणों से खंभे में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करवा दी. युवक की पहचान संजीव यादव के 20 वर्षीय पुत्र महेश यादव के रूप में हुई है. जो हाल ही में लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु से लौटा था.

जांच में जुटी पुलिस

युवक की हत्या की सूचना मिलते ही टाउन थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गई है. मृतक की कथित प्रेमिका ललिता देवी ने बताया कि पिछले तीन महीने से युवक महेश यादव के चलते वह काफी परेशान थी. फिर भी वह मिलने के लिए पहुंच जाता था. उसने एक दिन ईंट और पत्थर मारकर घर के छप्पर को भी तोड़ दिया. मृतक के पिता संजीव यादव ने बताया कि पिछले तीन सालों से आरोपी महिला युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा रखी थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'खंभे में रस्सी से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई'
मृतक के पिता ने आगे बताया कि तीन साल पहले युवक महेश की शादी बौंसी में हुई थी. महिला के प्रेम के चक्कर में उसने पत्नी तक को त्याग दिया था. बुधवार की सुबह ललिता देवी ने अपने घर पर बुलाकर अपने पति किशनदेव यादव और भोला यादव सहित ग्रामीणों के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या करवा दी. वहीं, ग्रामीण सुनील ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर हमलोगों ने देखा तो युवक को खंभे में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की जा रही थी.

जांच में जुटी पुलिस
टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल लाया गया है. हत्यारोपी मृतक की कथित प्रेमिका ललिता देवी और उसके पति किशन देव यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details