बांका: बिहार के बांका में विवाहित प्रेमी जोड़े की शादी (Wedding of Married Couple) की खबर सामने आई है. मामला जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के जयपुर बाजार का है. जहां विवाहित प्रेमी जोड़ों को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पाया जिसके बाद पंचायत बुलाई गई. जहां दोनों की शादी करने के लिए दोनों के परिवार वाले तैयार हो गए. पंचायत के फैसले के बाद लड़की और लड़के को लेकर जयपुर थाना पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से इस पर सहमति मांगी. इसके बाद पास के शिव मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी गई. शिव मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिये. गांव वालों के साथ पुलिस वाले भी इस शादी के चश्मदीद बने.
पढ़ें-Bettiah News: 'जीना मरना तेरे संग'.. शादी के दिन प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन
प्रेमिका है दो बच्चों की मां:प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर की रहने वाली सोनाली को मुकेश टुडू से प्यार हो गया. मुकेश टुडू जयपुर का ही रहने वाला था, दोनों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत होती थी. सोनाली दो बच्चों की मां हैं, जिसमे एक बेटा और एक बेटी है. उसका बेटा 13 साल का है और बेटी 5 साल की है. सोनाली का प्रेमी मुकेश टुडू पहले से शादीशुदा है. इसके बावजूद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. पहले दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होती थी. उसके बाद मिलना-जुलना शुरू हुआ. करीब 2 साल से दोनों के बीच ये सिलसिला जारी रहा.
चर्चा का विषय बनी जोड़े की शादी:बता दें कि दोनों में से किसी के परिवार वालों को लंबे समय तक कुछ भी पता नहीं चला, बाद में लड़की के परिजनों को शक होने लगा. दोनों पूर्व से विवाहित थे, महिला दो बच्चे मां है. वहीं पंचायत के बाद पुलिस की उपस्थिति में विवाह कराने की बात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस को इस पर न्याय संगत कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे दो बच्चे की जिंदगी तबाह नहीं होती.