बांका (कटोरिया) : जिला के बौंसी थाना अंतर्गत बौंसी-हंसडीहा रेलखंड पर श्याम बाजार के निकट ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद बौंसी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
बौंसी-हंसडीहा रेलखंड पर श्याम बाजार के निकट ट्रेन से कटकर युवक की मौत - बांका में युवक की मौत
बौंसी-हंसडीहा रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया है.
![बौंसी-हंसडीहा रेलखंड पर श्याम बाजार के निकट ट्रेन से कटकर युवक की मौत हंसडीहा रेलखंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9700478-666-9700478-1606598652206.jpg)
हंसडीहा रेलखंड
कटोरिया का रहने वाला था युवक
बता दें कि मृतक की पॉकेट से बरामद डायरी में अंकित नंबरों के आधार पर उसकी पहचान हुई. मृतक का नाम भुवनेश्वर ठाकुर (40 वर्ष) है. जो कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमरखूंट गांव का रहने वाला था. मृतक भुवनेश्वर ठाकुर की बहन और अन्य रिश्तेदारों ने थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त की.
मालगाड़ी से कटकर हुई मौत
आशंका जतायी जा रही है कि दुमका की ओर से आने वाली मालगाड़ी के धक्के से ही युवक की मौत हुई है. बौंसी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.