बांका:जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरना गांव में सांप काटने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 साल के ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है. युवक बांस के बेड़ी में बांस काटने गया था तभी उसे सांप ने काट लिया.
ये भी पढ़ें- गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश यादव अपने घर के पास स्थित काली मंदिर से सटे बांस की बेड़ी से बांस काट रहा था. इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे डंस लिया. युवक के चिल्लाने पर परिजन और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. उसकी गंभीर हालत देखकर उसे इलाज के लिए कटोरिया अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने शव को गांव लाकर घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.