बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर 13 माइल के समीप एक तेज रफ्तारअनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, इस घटना में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, बाइक चला रहा युवक भी आंशिक रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतक की पहचान नवादा बाजार थाना क्षेत्र के हरनाबुजुर्ग गांव की समीना खातून के रूप में हुई है. मृत महिला अपने देवर मो. नाहिद के साथ बाइक पर सावर होकर घर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.