बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्ताार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत - BANKA ROAD ACCIDENT

रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि चालक आंशिक रूप से घायल हो गया.

BANKA
तेज रफ्ताार का कहर

By

Published : Apr 9, 2021, 12:57 PM IST

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर 13 माइल के समीप एक तेज रफ्तारअनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, इस घटना में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, बाइक चला रहा युवक भी आंशिक रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतक की पहचान नवादा बाजार थाना क्षेत्र के हरनाबुजुर्ग गांव की समीना खातून के रूप में हुई है. मृत महिला अपने देवर मो. नाहिद के साथ बाइक पर सावर होकर घर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें...पटना: ओवरटेक के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

थानाध्यक्ष ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे हंगामा कर रहे लोगों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क से जाम हटाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details