बांका: बांका के धनकुंड थाना (Dhankund Police Station) क्षेत्र अंतर्गत बबूरा गांव मेंबिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत (A women died due to electric current) हो गई है. मृत महिला की पहचान मोहम्मद रियाज की पत्नी 42 वर्षीय बीबी असगरी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्प्ताल (Banka Sadar Hospital) भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा: करंट लगने से छटपटा रही थी भैंस, बचाने पहुंची महिला, झुलसने से दोनों की मौत
करंट लगने से महिला की हुई मौत
घटना के बारे में बताया गया कि बीबी असगरी का पुत्र घर के आंगन में बिजली (Electricity) ठीक कर रहा था. इसी दौरान बिजली के तार में अचानक बिजली करंट (Flow of Electric Current) प्रवाहित हो गया और पुत्र इसके चपेट में आ गया. बेटे को बिजली का झटका लगने पर मां बचाने के लिए दौड़ी. इसी दौरान बच्चे की मांबिजली करंट की चपेट में आ गई. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम