बांका: जिले के बाराहाट में शादीशुदा महिला से बेटे के प्रेम प्रसंग का विरोध करना एक मां को मंहगा पड़ गया. आरोप है कि विरोध से नाराज बेटे ने अपनी बुजुर्ग विधवा मां की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलुटिकर गांव की है. मृतका की पहचान 60 वर्षीय पारो देवी के रुप में हुई है. ग्रामीणों ने हत्या की सूचना बाराहाट थाना को दी. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
बांका: प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर बेटे ने की मां की हत्या, गिरफ्तार
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के आरोप में बजरंगी कुमार को बाराहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. पुलिस हत्या के तमाम बिंदुओं की छानबीन के लिए पूछताछ में जुट गई है.
प्रेम प्रसंग में बेटे ने की अपनी मां की हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका पारो देवी अपने बेटे बजरंगी कुमार के रिश्ते की भाभी के साथ प्रेम प्रसंग का विरोध करती थी. इसको लेकर बजरंगी अक्सर अपनी मां का पिटाई भी करता था. मां चाहती थी कि बेटा किसी कुंवारी लड़की से शादी करे. लोगों का कहना है कि हत्या किसने की है ये किसी ने नहीं देखा. लेकिन हालातों के मुताबिक पूरा शक है कि बजरंगी ने ही अपनी मां की हत्या कर दी और वह थाने में जाकर बैठ गया है.
युवक को कर लिया गया है गिरफ्तार
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने महिला की हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर ही बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है. बजरंगी बाराहाट में ही एक नीजि कंपनी में एजेंट का काम करता है. फिलहाल हत्या के आरोप में बजरंगी कुमार को बाराहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. पुलिस हत्या के तमाम बिंदुओं की छानबीन के लिए पूछताछ में जुट गई है.