बांका (कटोरिया): अवैध शराब और अवैध महुआ के कारोबारियों के विरुद्ध रोजाना सघन अभियान चलाया जा रहा है. एसपी और एसडीपीओ के निर्देश पर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर चलाए गए वाहन चेकिंग के दौरान 50 किलो महुआ के रसाथ बाइक चालक को गिरफ्तार किया गया.
वाहन चेकिंग अभियान में अवैध महुआ के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - अवैध महुआ
50 किलो महुआ और बाइक जब्ती के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गिरफ्तार बाइक चालक को बांका जेल भेज दिया गया.
मोटरसाइकिल भी पुलिस ने किया जब्त
गिरफ्तार चालक का नाम जयनारायण वर्णवाल पिता महानंद वर्णवाल ग्राम औरावरण (दामोदरा पंचायत) बताया गया है. अवैध महुआ के कारोबार में इस्तेमाल किये जाने वाले मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. 50 किलो महुआ और बाइक जब्ती के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कटोरिया पुलिस टीम ने की कार्रवाई
वाहन चेकिंग अभियान में कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार और बिपिन प्रसाद यादव दल बल के साथ शामिल थे. इस मामले में सअनि बिपिन प्रसाद यादव के बयान पर कटोरिया थाना में कांड संख्या 245/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार बाइक चालक को बांका जेल भेज दिया गया.