बांकाःबिहार के बांका में सरकारी पिस्टल के साथ गिरफ्तार (One Arrested With Weapon In Banka) आरोपी के घर से पुलिस ने शुक्रवार की रात दूसरा पिस्टल भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी के बहन को हिरासत में लिया था. शुक्रवार की रात युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसे अमरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःफरार आईपीएस के खिलाफ EOU जारी कर सकता है इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की
पूछताछ के लिए लायी गई थी थानाः दरअसल, बांका टाउन की प्रभारी थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि लालमोहन गोस्वामी किसी अपराधीक घटना को अंजाम देने की मकसद से बेलहर रोड की ओर जा रहा था. जिसके पास से एक सरकारी लोडेड पिस्टल, मैगजीन में पांच गोली नौ एम-एम का लोड था. उसके साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसी मामले में शुक्रवार की रात पूछताछ के लिए लालमोहन गोस्वामी के बहन सहित अन्य को हिरासत में लिया गया था.
घर से बरामद हुआ था पिस्टलः लालमोहन गोस्वामी को जवान से छीने गए एक एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था. दूसरा सरकारी पिस्टल को भी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपी के घर से बरामद कर लिया था. मामले में लालमोहन गोस्वामी की बहन को भी हिरासत में लिया गया था. जिसकी शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने लगी. जिसे अमरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया.