बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन पंचायत के अंतर्गत सुपाहा गांव में रविवार को आगजनी में पांच घर और पांच गौहाल जलकर राख हो गया. आगजनी की इस घटना में लगभग 7 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें-बांका: धोरैया में अगलगी के दौरान कई घर जले, लाखों का नुकसान
लाखों की संपत्ति स्वाहा
आगजनी में गांव के एक ही परिवार के पांच भाई विकास यादव, सुभाष यादव, दिनेश यादव, मिनेश यादव और चंद्रदेव यादव के मिट्टी के घर के अलावा दो गौहाल, एक बाइक, 10 हजार रुपए नगद, लगभग 60 हजार रुपए की चांदी के जेवर, 7 बकरी, घर में रखे अनाज, कपड़े और अन्य सामान सहित चार लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई.
गांव के रामदेव यादव के पुत्र अमित यादव का एक गौहाल, तीन बकरी, एक बाइक, दस हजार नगद सहित लगभग दो लाख की सम्पत्ति जल गई. इसके अलावा गांव के झगरू यादव और सुरेन्द्र यादव का भी गौहाल जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें-बाज नहीं आ रहे किसान, मनाही के बाद भी खेतों में जला रहे पराली, अब कार्रवाई तय
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पीड़ित विकास यादव के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उड़कर चिंगारी घर के पास रखे पुआल में लग गयी और देखते ही देखते पांच घर और पांच गौहाल जलकर राख हो गए.
घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी और कटोरिया थाना के एएसआई सरबी कुमार, अंचल निरीक्षक आशुतोष अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले को लेकर पीड़ित सभी परिवार को कटोरिया सीओ ने जांच के बाद समुचित क्षतिपूर्ति देने का भरोसा दिया है.