बांकाःजिला मुख्यालय सहित अमरपुर में नो एंट्री लागू रहने के बाद भी मालवाहक वाहनों की आवाजाही जारी है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीएम और एसडीपीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 ट्रक जब्त किए हैं. साथ ही कईयों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
बांकाः नो एंट्री का उल्लंघन करने पर 9 ट्रक जब्त, कई को चेतावनी देकर छोड़ा - No entry in banka
नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले मालवाहक वाहनों पर एसडीएम और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान अधिकारियों ने 9 ट्रक जब्त किए हैं.
'...तो पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई'
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि नो एंट्री के उल्लंघन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. वाहन चालकों की मनमानी की वजह से शहरी क्षेत्रों में लगातार जाम की स्थिति बन रही थी, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. उन्होंने बताया कि बांका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बांका और अमरपुर में कुल 9 वाहनों को जब्त किया गया. वहीं दर्जनों वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि नो एंट्री के दौरान यदि कोई भी मालवाहक वाहन शहरी क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करता है, तो संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.
वसूला जाएगा फाइन
मनोज चौधरी ने बताया कि जब्त वाहनों से फाइन भी वसूले जाएंगे. ट्रक पर बालू लोड है. खनन अधिकारी को ट्रक पर लोड बालू की नाप कराने को कहा गया है. यदि ओवरलोडेड पाया गया तो उस आधार पर चालान काटा जाएगा और फाइन वसूला जाएगा.