बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में कुएं से मिला 8 वर्षीय मासूम का शव, आम तोड़ने पर की गई हत्या!

बांका में एक आठ वर्षीय के बच्चे का शव कुएं से मिला है. आशंका जताई जा रही है कि बगीचे से आम तोड़ने को लेकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया.

बच्चे का शव
बच्चे का शव

By

Published : Jun 6, 2020, 8:36 AM IST

बांका: जिले के बेलहर में आम तोड़ने के मामूली विवाद में एक आठ वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या कर उसके शव को बगीचे के कुएं में डालने की बात सामने आ रही है. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मामला बेलहर के घोघा ग्राम का है. मृतक के पिता प्रमोद चौधरी ने बताया कि उनका 8 वर्षीय बेटा रौशन कुमार मूक बधिर था. प्रतिदिन वो बगीचे की तरफ खेलने जाता था. बुधवार को भी वो घर से लगभग 2:30 बजे दोपहर में निकला था. लेकिन शाम तक नहीं लौटा. उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन नहीं मिला. अगली सुबह ग्रामीणों ने उसके शव को बगीचे के कुएं में देखा.

जांंच में जुटी पुलिस

मृतक के पिता प्रमोद चौधरी ने बगीचे के मालिक शिव शंकर चौधरी पर पुत्र की हत्या करने और शव को गायब करने का मामला दर्ज कराया है. आशंका जताई जा रही है कि बगीचे से आम तोड़ने को लेकर हत्या कर बच्चे के शव को कुएं में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details