बांका: बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसुदनाटीकर गांव में शुक्रवार को कुआं में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान मोहन लाल दास के इकलौता पुत्र साजन कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से मृत बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बांका: कुएं में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, मचा कोहराम - बांका ताजा समाचार
कुआं में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
खेलने के दौरान हुआ हादसा
जिले में शुक्रवार की सुबह मसूदनाटीकर गांव निवासी मोहन लाल दास अपनी पत्नी के साथ धान की फसल काटने खेत गए हुए थे. वहीं उनका 8 वर्षीय पुत्र भी बगल में खेल रहा था. इसी क्रम में बच्चा फिसलकर मिट्टी के कुआं में जा गिरा. इस घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला गया. साजन कुमार की नाजुक हालत देखते हुए रेफरल अस्पताल बौंसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मुआवजा का दिया भरोसा
बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बौंसी सीओ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की रिपोर्ट आने पर पीड़ित परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा राशि दिलाने की अनुशंसा की जाएगी.