बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जांच के बगैर IGMS पटना से 7 लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे सवाल - शंभुगंज सीएचसी

बांका के शंभूगंज में स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. कसबा गांव में बिना जांच के ही सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. इसको लेकर शंभुगंज में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

7 people report positive without investigation
जांच के बिना 7 लोगों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव

By

Published : Aug 6, 2020, 7:16 PM IST

बांका:जिले के शंभूगंज में स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम की ओर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई है. कसबा गांव में बिना जांच के ही सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है. इसको लेकर शंभुगंज में बवाल मचा हुआ है और अस्पताल प्रबंधन की जमकर किरकिरी हो रही है. कसबा गांव में कोरोना‌ संदिग्ध की जांच और आईजीएमएस पटना से जांच रिपोर्ट जारी होने के बाद सात लोगों ने टेक्नीशियन टीम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

कसबा गांव की दो महिला समेत सात लोगों का कहना है कि न तो टेक्नीशियन टीम ने जांच की और न ही जांच कराने वे लोग जांच स्थल पर पहुंचे थे. इसके बावजूद आईजीएमएस पटना की ओर से जारी जांच रिपोर्ट में उन लोगों को कोरोना पाॅजिटिव बताया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरू हो गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बिना जांच के ही विभाग ने जारी किया पॉजिटिव रिपोर्ट
कसबा गांव में जिन सात लोगों का बिना जांच कराए ही पॉजिटिव रिपोर्ट भेज दिया गया है. उसमें नीलम देवी, निशा कुमारी, रितेश कुमार ठाकुर, रूपेश ठाकुर, निरपेन्द्र झा, उर्वशी बिहारी और मृत्युंजय ठाकुर शामिल हैं. दरअसल, 29 जुलाई की देर शाम मध्य विद्यालय कसबा में कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए टेक्नीशियन टीम ने शिविर लगाया था. जिसमें गांव के ही आशा कार्यकर्ता की ओर से 80 लोगों की सूची बनाई थी. जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था.

21 लोगों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उस सूची में शामिल सात लोगों ने जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाया है. ग्रामीणों ने बताया कि हैरत की बात तो यह है कि इस सूची में शामिल सात लोग जांच के दिन मौजूद भी नहीं थे और उनका नाम सूची में आना आश्चर्य की बात है. वहीं, कसबा गांव में काेराेना मरीज के मिलने पर जिला प्रशासन के आदेश पर इस गांव को कंटेंनमेंट जाेन बना दिया गया है.

सात लोगों का कराया जाएगा सैंपलिंग
शंभुगंज सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आईजीएमएस पटना से जारी कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट की सूची में शामिल 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, ग्रामीण की ओर से लगाए गए आरोप से ऐसा लग रहा है कि कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग संग्रह करने के दौरान टेक्नीशियन की ओर से गलती से फेरबदल हो सकता है. ऐसी स्थिति में जो ग्रामीण ने बिना जांच कराए ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात कह रहे हैं. उन सभी का फिर से कोरोना जांच करवाकर उन्हें संतुष्ट करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details