बांका:जिले में कोरोना की रफ्तार काफी तेज गति से बढ़ रही है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने लगे हैं. बेलहर और कटोरिया कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है.
बांका में मिले कोरोना वायरस के 63 नए मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 1021 - banka sadar hospital
बांका में कोरोना वायरस के 63 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1021 हो गई है. वहीं 3 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जिले में 63 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 1021 हो चुकी है. 63 नए पॉजिटिव मामले आए पॉजिटिव मरीजों में बांका से 12, कटोरिया से 15, बेलहर से 22, रजौन से 4, चांदन से 5, अमरपुर से 1, फुल्लीडुमर से 2 एवं बाराहाट से 1 मामला सामने आए है.
559 मरीज स्वस्थ होकर जा चुके हैं घर
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1021 हो गई है. 42 मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. अब तक 559 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि 465 एक्टिव केस है.