बांका :बांका जिला के अमरपुर नगर पंचायतका चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को बांका में मतगणना (counting of votes completed in Banka) होगी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना के दौरान सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एक प्रत्याशी के साथ चार काउंटिंग एजेंट होंगे. 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा. अमरपुर में सुबह से ही जीत हार के आंकलन में लोग जुट गये हैं. अमरपुर में मुख्य पार्षद पद के लिए नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. उप मुख्य पार्षद पद के लिए छह उम्मीदवारों के बीच टक्कर है.
ये भी पढ़ें : नगर निकाय चुनावः जमुई के KKM कॉलेज में मतगणना, 14 टेबल पर पहले राउंड में सिकंदरा की गिनती
सूचना पर उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ी :मुख्य पार्षद पद के एक प्रत्याशी ने कहा कि सोमवार को दोपहर बाद सूचना दी गई कि एक प्रत्याशी के साथ चार काउंटिंग एजेंट होंगे. यह सूचना मिलते ही देर शाम तक उम्मीदवारों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में लगी रही. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना पहले ही दी जानी चाहिए. सभी प्रत्याशी मंगलवार की सुबह बांका जाने की तैयारी कर चुके हैं. बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जिला मुख्यालय जाने को तैयार हैं.
अमरपुर में सुबह से ही जीत हार के आंकलन में जुटे लोग :सोमवार की सुबह से ही शहर के चौक चौराहों तथा चाय पान की दुकानों पर चुनावी चर्चा शुरू हो गई. सभी लोग प्रत्याशियों के वोट का आंकलन करते हुए अपने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे थे. खास कर मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक सभी बूथ पर पड़ने वाले वोट का प्रतिशत निकाल कर अपने प्रत्याशी को अधिक वोट बता कर जीत का दावा कर रहे थे.