बांका:जिले में अवैध बालू खनन के बाद अब माफियाओं की नजर अब पत्थर पर टिक गई है. कटोरिया और बेलहर के इलाके में धड़ल्ले से पहाड़ को तोड़कर पत्थर की ढुलाई करने में माफिया सक्रिय हैं. लगातार मिल रही सूचना के बाद एसडीपीओ एमके आनंद ने सुईया पुलिस की सहयोग से भदरिया गांव में अवैध तरीके से पत्थर खनन कर रहे 6 माफियाओं को गिरफ्तार किया.
बांका: पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे 6 माफिया गिरफ्तार, एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई करवाई - banka latest news
भदरिया गांव के समीप पहाड़ियों में अवैध पत्थर का खनन कर रहे 6 माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 2 ट्रक और 1 जेसीबी के साथ 1 बाइक बरामद किया.
6 पत्थर माफियाओं को किया गया है गिरफ्तार
पुलिस ने पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े लदा दो ट्रक और एक जेसीबी व एक बाइक को भी जब्त किया है. गिरफ्तार माफियाओं को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ एमपी आनंद ने बताया कि क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद सूर्या पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर भादरिया गांव के समीप पहाड़ियों से अवैध खनन कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में 4 झारखंड और 2 बांका का निवासी शामिल है.
पूछताछ के बाद आरोपी को भेजा गया जेल
बेलहर एसडीपीओ एमके आनंद ने बताया कि गिरफ्तार पत्थर माफियाओं से पुलिस पूछताछ की गई है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इलाके में चल रहे अवैध पत्थर का खनन कब से चल रहा था और इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है. फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.