बांका: बिहार में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. बेलहर विधानसभा के लिए आखरी दिन कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. राजद ने रामदेव यादव और जदयू ने लालधारी यादव को टिकट दिया है.
बांका: आखिरी दिन बेलहर विधानसभा के लिए 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बांका जिले के बेलहर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. राजद और जदयू के प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया.
बांका जिले के बेलहर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. राजद के रामदेव यादव,जदयू के लालधारी यादव सहित निर्दलीय अमृत तांती, कज्जाम अंसारी, नन्दकिशोर पंडित और विनोद पंडित ने नामांकन किया. इस मौके पर समर्थकों की काफी भीड़ थी.
चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार
सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन से पूरे शहर में वाहनों का जमावड़ा लगा रहा. नामांकन के बाद कई प्रत्याशियों ने समर्थकों को संबंधोन किया. वहीं, 21 अक्तूबर को बेलहर विधानसभा के लिए चुनाव होगा. इसके साथ 24 को मतगणना किया जाएगा. चुनाव को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है.