बांका: ट्रक चालक से 40 हजार की लूट, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - बांका समाचार
बांका जिले में गुरुवार को एक ट्रक चालक के साथ लूट का मामला सामने आया है. जिले के सुल्तानपुर मोड़ के समीप ट्रक चालक से 40 हाजर की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.
बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ के समीप ट्रक चालक से 40 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले को लेकर ट्रक चालक ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस लूट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
ट्रक संचालक के साथ लूट
जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले में बीते कुछ दिनों पहले बौंसी के कुशियारी में सीएसपी संचालक से सवा दो लाख की लूट का मामला सामने आया था. यह लूट का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि, गुरुवार को दिनदहाड़े अमरपुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर मोड़ के समीप अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया. अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर 40 हजार लूट लिया. इस मामले को लेकर पीड़ित चालक धनंजय चौधरी ने अमरपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.