बांका: लॉकडाउन नियम तोड़ने वालों से जिले में लगभग 40 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया है. इसको लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. जिले के दर्जनों क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के हंगामा करने के साथ-साथ मारपीट भी की गई है. हंगामा और मारपीट करने वालों को चिन्हित किया गया है. क्वारंटाइन सेंटर पर मारपीट करने के मामले में 7 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
'दर्जनों लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई'
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर मारपीट करने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे कई लोग भी है, जिनका क्वारंटाइन अवधि पूरा नहीं हुआ है. ऐसे लोगों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है. क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्तियों का नाम गुंडा पंजी में भी दर्ज किया जाएगा और सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा.