बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लॉकडाउन नियम तोड़ने वालों से जिला प्रशासन ने वसूले 40 लाख से अधिक की राशि, हजारों वाहन जब्त - सरकारी सुविधाओं से वंचित

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अनलॉक 1.0 का आगाज हो चुका है. रियायत मिलने के बाद भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. इसमें आम लोगों की सहभागिता भी अहम है.

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता

By

Published : Jun 1, 2020, 7:31 PM IST

बांका: लॉकडाउन नियम तोड़ने वालों से जिले में लगभग 40 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया है. इसको लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. जिले के दर्जनों क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के हंगामा करने के साथ-साथ मारपीट भी की गई है. हंगामा और मारपीट करने वालों को चिन्हित किया गया है. क्वारंटाइन सेंटर पर मारपीट करने के मामले में 7 प्राथमिकी दर्ज की गई है.

'दर्जनों लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई'
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर मारपीट करने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे कई लोग भी है, जिनका क्वारंटाइन अवधि पूरा नहीं हुआ है. ऐसे लोगों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है. क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्तियों का नाम गुंडा पंजी में भी दर्ज किया जाएगा और सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा.

'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी'
अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अनलॉक 1.0 का आगाज हो चुका है. सरकार ने कई रियायतें दी है. दुकानें खुल गई है, मार्केट खुल गए है. 8 जून के बाद धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट भी खुल जाएंगे. वाहनों का परिचालन भी शुरू हो रहा है. लेकिन, जो शर्त है उसका पालन सभी को करना पड़ेगा. मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. इसमें आम लोग भी अपनी भागीदारी निभानी होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लॉकडाउन में वसूला गया है 40 लाख जुर्माना'
एसपी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सैकड़ों लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है. जो कार्रवाई हुई है उसमें 32 प्राथमिकी दर्ज हुए हैं. इसके अलावा 33 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 40 लाख 31 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है. वहीं, 3 हजार 769 वाहनों को जप्त किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए लोग खुद से सजग और सतर्क रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details