बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः आरोपी के पिता को पूछताछ करने थाने लाई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल - anti-social elements

बांका के कटोरिया में पुलिस की छापेमारी के विरोध में असामाजिक तत्वों ने थाना पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2021, 11:41 AM IST

बांकाः जिले में अपराधी अब पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उसके पिता से पूछताछ करना असामाजिक तत्वों को नागवार गुजरा. कटोरिया गांव से ऑटो पर सवार होकर अमरपुर थाना पहुंचे असामाजिक तत्वों ने थाने का घेराव करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःसमस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट और डकैती मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार

18 लोगों पर एफआईआर, 6 गिरफ्तार
असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले में अंगूर थाना अमरपुर थाना में 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छापेमारी करने गई थी पुलिस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराध के कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी सज्जाद उर्फ सज्जू की गिरफ्तारी के लिए अमरपुर थाना की पुलिस कटोरिया स्थित उसके घर पर छापेमारी करने गई थी. लेकिन आरोपी सज्जाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए उसके पिता को जब थाने लाई, तो पीछे से आकर दर्जनों लोगों ने थाने पर हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित राजेश कुमार सिंह, सिपाही विकास कुमार और विष्णुदेव कुमार घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: लूट की साजिश रच रहे 5 बदमाशों की गिरफ्तारी, हथियार बरामद

18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद सभी लोग भागने लगे तो घायल अवस्था में ही पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों को पकड़ लिया. जिसमें मो.आजाद, मो. इख्तियार, मो. मंसूर, मो. अबुल हसन के नाम शामिल है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फरार चल रहे आरोपी मो. सज्जाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details