बांका:देशभर में एक बार फिर से कोरोना ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. वहीं सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय के बाद एक बार फिर कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें करहरिया मोहल्ले के एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. करहरिया अब कोरोना का हॉट-स्पॉट बनता जा रहा है.
कोरोना जांच कराते हुए लोग. इसे भी पढ़ें:छपरा में फिर से हुआ कोरोना विस्फोट, 51 लोग पाए गए पॉजिटिव
एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव
बता दें कि शुक्रवार को पहली बार 12 से अधिक मामला सामने आया है. जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं. आरटीपीसीआर के रिपोर्ट में तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं ओपीडी जांच कराने आये 12 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:NMCH में इलाज के दौरान कोरोना से किशोर सहित चार की मौत
मास्क चेकिंग अभियान सिर्फ खानापूर्ति
सदर अस्पताल परिसर में कई मरीज बिना मास्क के नजर आते है. इसके साथ-साथ इलाज और जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि इलाज कराने आ रहे मरीजों से मास्क पहनने और दूरी बनाकर रखने की अपील की जाती है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल में बिना मास्क पहने लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. बता दें कि मास्क चेकिंग अभियान चलाकर खानापूर्ति की जा रही है.