बांका: जिले में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने यूको बैंक की खिड़की तोड़कर 4 लाख 55 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
मामला जिले के बौसी थाना अंतर्गत श्याम बाजार के यूको बैंक का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को चोरों ने बैंक की खिड़की को तोड़कर स्ट्रांग रूम के चैम्बर से 4 लाख 55 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. सुबह बैंक खुलने पर बैंककर्मियों ने खिड़की और स्ट्रांग रूम का ताला टूटा देखा. इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी.