बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: चोरों ने बैंक की खिड़की तोड़कर 4 लाख 55 हजार रुपये उड़ाए, जांच में जुटी पुलिस - Banka Police

बांका में चोरों ने यूको बैंक की खिड़की तोड़कर स्ट्रांग रूम के पीसीसी दीवार को तोड़कर चैम्बर से 4 लाख 55 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुट गई है.

बांका
बांका

By

Published : Dec 27, 2019, 10:00 PM IST

बांका: जिले में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने यूको बैंक की खिड़की तोड़कर 4 लाख 55 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

मामला जिले के बौसी थाना अंतर्गत श्याम बाजार के यूको बैंक का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को चोरों ने बैंक की खिड़की को तोड़कर स्ट्रांग रूम के चैम्बर से 4 लाख 55 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. सुबह बैंक खुलने पर बैंककर्मियों ने खिड़की और स्ट्रांग रूम का ताला टूटा देखा. इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी.

जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़े: कैमूर में हथियार के बल पर 102 बोरी प्याज की लूट, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

डॉग स्क्वायड को बुलाया गया
सूचना मिलते ही एसपी अरविंद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंटर की टीम को भी बुलाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस के लिए चोरी की यह घटना चुनौती बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details