बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आनंदपुर सामूहिक दुष्कर्म कांड का पुलिस के किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - Anandpur molestration case

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने आनंदपुर सामूहिक दुष्कर्म कांड का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Anandpur molestration case
Anandpur molestration case

By

Published : Dec 19, 2020, 5:08 PM IST

बांका:जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से शादी का झांसा देकर एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले को बांका पुलिस ने काफी कम समय में खुलासा कर दिया. दुष्कर्म में शामिल चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला
'एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला 14 दिसंबर को प्रकाश में आया था. हालांकि, यह घटना 8 दिसंबर की है. पूछताछ के क्रम में युवती ने कुछ युवकों का नाम बताया था. अरविंद यादव नामक युवक का ससुराल युवती के गांव में ही है, जबकि अरविंद यादव ने युवती को अपना कुछ और नाम बता रखा था. एक दिसंबर को बातचीत करने के लिए अरविंद यादव ने युवती को एक फोन भी दिया था. शादी का प्रलोभन देकर कई वाहनों की मदद से युवती को देवघर ले गया. देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में एक किराए पर कमरा लेकर युवती की मांग में सिंदूर भरा गया और कुछ आर्टिफिशियल जेवरात के साथ उसे कपड़े भी दिए गए. इसी एवज में अरविंद यादव ने युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. इसके अलावा उसके तीन साथियों ने भी दुष्कर्म किया': अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी बांका

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि विशेष टीम गठित कर जांच अभियान जारी है. चारों अभियुक्त अरविंद यादव, मो. आरिफ अंसारी, रवि ठाकुर और मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा जिस ऑटो से लड़की को ले जाया गया था. उसे भी जब्त कर लिया गया. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details