बांका: जिले में कोरोनापॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भी 37 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. थानाध्यक्ष सहित बैंक, रेल और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शिक्षक भी शामिल है. सर्वाधिक मामले शंभूगंज से पाए गए हैं. रजौन थानाध्यक्ष के साथ चांदन में दो रेल कर्मी और एक-एक एएनएम पॉजिटिव पाई गई हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है. जिले का शंभूगंज प्रखंड के आसपास का इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है.
ये भी पढ़ें-पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम
जिले में 37 लाेग संक्रमित
जिले में लगातार काेराेना का विस्फाेट हाेता जा रहा है. गुरुवार काे जिले भर में 37 लाेग संक्रमित पाए गए हैं. सर्वाधिक मामले शंभूगंज प्रखंड से सामने आए हैं, जहां 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में थानाध्यक्ष, बैंक कर्मी, रेल कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और शिक्षक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-म्यूटेशन से और खतरनाक बनकर लौटा कोरोना वायरस, संक्रामकता अधिक होने से बढ़ी मुसीबत
जानकारी के अनुसार गुरुवार को रजौन थानाध्यक्ष सहित एक यूनियन बैंक कर्मी, एक शिक्षक का सैंपलिंग रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से थाना सहित प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा है, जिसकी पुष्टि पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने की. वहीं, रजौन बाजार स्थित यूनियन बैंक का एक कर्मी भी जांच के क्रम में पॉजिटिव पाए गए. वहीं, जांच के क्रम में एक और पिपराडीह निवासी शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.