बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: डिलेवरी ब्वॉय से दिनदहाड़े 36 हजार की लूट - बांका में 36 हजार की लूट

बांका जिले के चांदन थाना के आनंदपुर ओपी क्षेत्र में दो बदमाशों ने हथियार से बल पर एक डिलेवरी ब्वॉय के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने डिलेवरी ब्वॉय से करीब 36 हजार रुपए लूट लिये. इस संबंध में डिलेवरी ब्वॉय ने अपराधियों के खिलाफ थाने में आवेदेन देकर कार्रवाई की मांग की है.

बांका
बांका

By

Published : May 17, 2021, 10:31 PM IST

बांका (चांदन) :जिले के चांदन थाना क्षेत्र में एक कूरियर डिलेवरी ब्वॉयके साथ लूटपाट का मामलासामने आया है. घटना प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के जमुआ मोड़ सिमुलतल्ला मुख्य सड़क मार्ग पर लालपुर पैक्स गोदाम के पास की है. जहां सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे दो बदमाशों ने हथियार के बल पर ईकॉम एक्सप्रेस कटोरिया के कूरियर डिलीवरी बॉय से 36321 रुपये लूट लिए.

इसे भी पढ़े:खान एवं भूतत्व मंत्री ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, कहा- 'हारेगा कोरोना जीतेगा भारत'

घटना के संबंध में ईकॉम एक्सप्रेस के डिलीवरी ब्वॉय संजय यादव ने आनंदपुर ओपी में आवेदन देकर दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की है. अपने आवेदन में डिलीवरी ब्वॉय ने बताया है कि कटोरिया ईकॉम एक्सप्रेस कार्यालय से सुबह लगभग 8 बजे सामान लेकर क्षेत्र में डिलेवरी करते हुए जा रहे थे. जैसे ही लालपुर पैक्स गोदाम के निकट पहुंचे. अचानक घात लगाए दो नकाबपोश अपराधियों ने दौड़कर बाइक को रोककर कनपटी में देसी कट्टा सटा दिया और मारपीट कर बाइक की चाबी छीन लिया. अपराधियों ने सबसे पहले जेब से नगदी 6335 रुपया और एक मोटरोला कंपनी का मोबाइल सेट जिसकी कीमत दस हजार है एवं डिलीवरी बैग में रखे कंपनी का सामान लूट लिया. वहीं अपराधियों ने डिलीवरी ब्वाय को धमकी देते हुए कहा कि अगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करोगे तो अगली बार तुझे जान से मारकर फेक देंगे. डिलीवरी ब्वॉय ने घटना की जानकारी दूसरे मोबाइल से कटोरिया ईकॉम एक्सप्रेस कार्यालय के सुपरवाइजर कृष्ण देव कुमार को दिया.

इसे भी पढ़े: दरभंगा: SP ने सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं डिलीवरी ब्वॉय की ओर से इस संबंध में आनंदपुर ओपी में आवेदन भी दिया गया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आनंदपुर ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अपराधी का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details