बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लावारिस टाटा सूमो से 333 बोतल विदेशी शराब बरामद, अज्ञात चालक और वाहन मालिक पर मामला दर्ज - शराब बरामद

बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनियां पुल के समीप हचला में एक लावारिस अवस्था में पड़े टाटा सूमो के तहखाने से उत्पाद विभाग की टीम ने 333 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.

liquor recovered from unclaimed Tata Sumo
liquor recovered from unclaimed Tata Sumo

By

Published : Mar 11, 2021, 4:47 PM IST

बांका: जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकना उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनती जा रही है. होली को लेकर सूबे में शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. शराब तस्करों पर लगातार दबिश के बाद भी यह धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है. ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनियां पुल के समीप हचला का है. जहां एक लावारिस अवस्था में पड़े टाटा सूमो के तहखाने से उत्पाद विभाग की टीम ने 333 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.

यह भी पढ़ें:-बंगाल चुनाव: स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए जाने पर गिरिराज ने साधी चुप्पी

वाहन के तहखाने से 333 बोतल शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड के हंसडीहा से अवैध शराब की खेप जिले के बौंसी के रास्ते कहीं ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनियां पुल के पास लावारिस

अवस्था में एक टाटा सूमो मिला. जब जांच की गई तो वाहन के छत पर बने गुप्त तहखाने से 333 बोतल शराब बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें:-मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र

अज्ञात वाहन चालक और वाहन मालिक पर मामला दर्ज
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की खेप हंसडीहा से लाई जा रही थी. वाहन के आप-पास काफी खोजबीन की गई, लेकिन चालक का कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया. अज्ञात वाहन चालक और वाहन मालिक पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 226 लीटर शराब की जब्त की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details