बांका: जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकना उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनती जा रही है. होली को लेकर सूबे में शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. शराब तस्करों पर लगातार दबिश के बाद भी यह धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है. ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनियां पुल के समीप हचला का है. जहां एक लावारिस अवस्था में पड़े टाटा सूमो के तहखाने से उत्पाद विभाग की टीम ने 333 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:-बंगाल चुनाव: स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए जाने पर गिरिराज ने साधी चुप्पी
वाहन के तहखाने से 333 बोतल शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड के हंसडीहा से अवैध शराब की खेप जिले के बौंसी के रास्ते कहीं ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनियां पुल के पास लावारिस