बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 3396 लीटर शराब किया गया नष्ट

बांका में अलग-अलग थाना इलाकों से जब्त 3 हजार लीटर से ज्यादा देसी और विदेशी शराब को अधिकारियों के सामने नष्ट किया गया.

शराब को किया गया नष्ट
शराब को किया गया नष्ट

By

Published : Mar 26, 2021, 3:17 PM IST

बांकाःउत्पाद विभाग ने 3 हजार 396 लीटर से अधिक अंग्रेजी और देसी शराब को नष्ट कर दिया. मौके पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सहित विभिन्न थाना से आए पुलिस कर्मी मौजूद थे.

एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि उत्पाद विभाग ने विभिन्न थाना इलाकों में 51 जगहों पर छापेमारी कर 3 हजार 396 लीटर शराब को जब्त किया था. जिसे आज सबके सामने नष्ट किया गया. शराब नष्ट करने का वीडियो भी बनाया गया है. ताकि बाद में किसी तरह का सवाल ना उठे.

ये भी पढ़ें- बांका में मिले 2 नये कोरोना मरीज, गांवों को बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए शराब का सैंपल इकट्ठा किया गया. देसी शराब की थैली को फाड़कर नाली में बहाया गया. जबकि विदेशी शराब की बोतल को तोड़कर नष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि शराब का विनष्टीकरण डीएम के आदेश पर किया गया है. शराब की बोतलों को उत्पाद अधीक्षक कार्यालय परिसर में ड्रेन आउट विधि से नष्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details