बांका: जिले में लगातार हो रही बारिश और वज्रपात से जान-माल को काफी नुकसान हो रहा है. यहां लगातार भारी बारिश होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज एक बार फिर सुबह से शाम तक हो रही बारिश और वज्रपात के कारण कटोरिया प्रखंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. वहीं, खेसर प्रखंड में भी एक व्यक्ति वज्रपात का शिकार हुआ.
बांका जिले में वज्रपात से 3 व्यक्तियों और 7 मवेशियों की मौत - thunderstorm
जिले में लगातार हो रही बारिश और वज्रपात से 3 व्यक्तियों और सात बकरियों की मौत हो गयी. पूरा गांव इस घटना से सदमे में है. लगातार भारी बारिश होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मरने वालों की संख्या एक दर्जन से अधिक
कटोरिया में खरगो ठाकुर और हरिहर यादव की मौत वज्रपात से हो गई. जबकि खेसर थाना अंतर्गत लिखनीकोझी गांव में रामू राय की मृत्यु वज्रपात से हुई. विगत एक सप्ताह से बांका जिले में मरने वालों की संख्या एक दर्जन से अधिक हो चुकी है. जबकि जयपुर में सात बकरियों की मौत ठनका गिरने से हो गयी.
घटना से सदमे में लोग
वज्रपात में मौत के शिकार के परिवार में कोहराम मच गया है. जबकि पूरा गांव इस घटना से सदमे में है. इन दिनों राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश और बिजली गिरने से काफी नुकसान हो रहा है. लोग प्रकृति के इस कहर से डरे हुए हैं.