बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: उत्पाद विभाग से भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी ने 3 बाइक सवार को मारी टक्कर

उत्पाद विभाग की टीम से स्कॉर्पियो में शराब लेकर भाग रहे तस्करों के वाहन से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना बौसी थाना क्षेत्र की है.

banka
banka

By

Published : Dec 6, 2020, 9:24 AM IST

बांका: जिले के बाैंसी थाना क्षेत्र में शनिवार काे उत्पाद विभाग की टीम से स्कॉर्पियो में शराब लेकर भाग रहे तस्करों की गाड़ी से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर चलने वाली बसाें की जांच की जा रही थी. इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही स्कॉर्पियो को रोकने के बावजूद तेज गति से निकल गया. शक के आधार पर उसका पीछा किया. पीछा करने के दौरान स्कॉर्पियो सुखनिया पुल के समीप उत्पाद विभाग से बचने के लिए नया गांव की ओर भाग निकला. भागने के क्रम में ही शराब तस्कराें ने स्कॉर्पियो का पिछला गेट खोलकर शराब की एक पेटी रोड पर फेंक दिया. उत्पाद विभाग के कर्मी शराब की पेटी काे उठाने में लग गए. वहीं, दूसरी तरफ नयागांव से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकाें काे स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे तीनों लाेग बुरी तरह घायल हो गए.

टक्कर मारने के बाद घायल के परिजन और गांव वालाें ने स्कॉर्पियो और उसमें सवार चार में एक तस्कर काे पकड़ लिया, जबकि तीन तस्कर भागने में सफल रहे. इस कांड में मामला तब भड़क उठा जब उत्पाद विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर घायल काे देखने के बजाय शराब से लदे स्कॉर्पियो को लेकर जाने लगे. यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दो सौ से अधिक नया गांव के ग्रामीणों की भीड़ ने स्कॉर्पियो को घेर लिया. उत्पाद विभाग के कर्मियों से बहस होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

5 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा
नयागांव में पांच घंटे तक1 हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद बौंसी के थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने आश्वासन दिया कि घायल का इलाज और क्षतिग्रस्त बाइक को को दुरुस्त करा दिया जाएगा. तब जाकर ग्रामीणों ने शराब से लदे स्कॉर्पियो को ग्रामीणों ने छोड़ा. स्कॉर्पियो पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी थी मामले को लेकर बौंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही गिरफ्तार तस्कर से उसके साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details