बांका:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. तीन नए मरीज मिले हैं. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. संक्रमित मरीजों के घर सहित आस-पास के 15 से 20 घरों को घेरकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को प्रदेश में मिले कोरोना के 74 नए मरीज, जांच भी हुई कम
बता दें कि शंभूगंज के खानगाह, बाराहाट के पालियार और बांका के सिहो से ये तीनों नए मरीज मिले हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरत रहा है.
लोगों को समझाते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी त्रिपुरा से लौटा था युवक
शंभूगंज अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि खानगाह गांव में 18 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह युवक त्रिपुरा से लौटा था. ग्रामीणों के कहने पर युवक ने रेफरल अस्पताल अमरपुर में ट्रूनेट मशीन से जांच करवाया था. यहां से सैंपल को जांच के लिए भागलपुर भेजा गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सभी मरीज होम क्वारंटाइन में
इसके अलावा सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बांका थाना क्षेत्र के सिहो गावं निवासी 61 वर्षीय कारी बीबी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनका सैंपल आरटीपीसीआर से जांच के लिए भागलपुर भेजा गया था.
साथ ही पलियार गांव निवासी 55 वर्षीय मधु देवी की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गय है.
डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों की जांच की
संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन मरीज के अलावा अन्य ग्रामीणों की जांच की. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी. वहीं, ग्रामीणों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया.