बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अब ज्यादातर मामले होम क्वारंटाइन रह रहे लोगों के आ रहे हैं. सोमवार को भी तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई. जिसके बाद बांका में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. संक्रमित मरीजों में से एक रजौन, एक कटोरिया और एक बौंसी की एक महिला शामिल है.
बांका: जिले में 3 और कोरोना मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 183
बांका में सोमवार को तीन नई कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने की. जिलाभर में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है.
तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले की हुई है पुष्टि
सोमवार को करोड़ों के जो 3 नए मामले की पुष्टि हुई है. उसमें रजौन का 30 वर्षीय युवक के अलावा कटोरिया के 20 वर्षीय युवक और बौंसी की 42 वर्षीय महिला शामिल है. पॉजिटिव मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. नई पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करने के लिए मेडिकल टीम निकल चुकी है.
'सोमवार को 135 लोगों की हुई है सैंपलिंग'
सदर अस्पताल बांका के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 135 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किए जाने की तैयारी शुरू है. इनकी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाला रहा है. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है. अब तक 130 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. सोमवार तक 3 हजार 281 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें 2 हजार 963 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. 135 सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है.