बांकाःकोरोना महामारी से पूरा देश परेशान है. जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक लगभग हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना महामारी के बीच रमजान के पवित्र महीने में अमरपुर की तीन बच्चियां खुशी खातून, कनीज गोश्या और आलिया परवीन इस भीषण गर्मी में कोरोना महामारी से लोगों की सलामती के लिए रोजा रख इबादत कर रही है. तीनों बच्चियां घर पर पांच बार नमाज अदा कर रही हैं ताकि इस महामारी से लोगों को छुटकारा मिले.
चार वर्षों से रख रही हैं रोजा
10 वर्षीय खुशी खातून का कहना है कि वह पिछले चार वर्षों से रमजान के महीने में रोजा रख रही है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते विपदा की घड़ी आन पड़ी है. हम अल्लाह ताला से यही दुआ कर रहे हैं कि इस कोरोना महामारी जैसी बुरी बला से लोगों को मुक्ति दिलायें. भारत के लोग पहले की तरह आपस में मिलकर रहे.