बांका:नगर परिषद बांका के वार्ड पार्षदों ने शहर में पेयजल किल्लत से लेकर सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आम सहमति से कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्र में तीन करोड़ से नल-जल योजना के 6 नए योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाएगा. सभापति संतोष सिंह की उपस्थिति में नगर परिषद क्षेत्र का विकास, लंबित पड़े स्टैंड पाेस्ट, शहर में खराब पड़े हैंडपंपाें की मरम्मति, नप क्षेत्र के राशन कार्ड के लाभार्थियाें काे कार्ड उपलब्ध कराने, आवास योजना, जरूरतमंदों को रोगजार के लिए ई-रिक्शा और सफाई उपकरण की खरीदारी पर भी आम सहमति बनी.
शहरी क्षेत्र में सफाई को लेकर अकसर समस्या उत्पन्न होती है. संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए 50 लाख खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा हर वार्ड में दो-दो स्टैंड पोस्ट बनवाने का भी निर्णय लिया गया है, जबकि 156 खराब पड़े चापाकल का भी मरम्मत करवाया जाएगा. नगर परिषद की साफ-सफाई और ई-रिक्शा के साथ-साथ अन्य उपकरण खरीददारी पर 50 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र के 26 वार्डों में खराब पड़े 156 हैंडपंप को भी गर्मी को देखते हुए दुरुस्त कराया जाएगा. नली-गली योजना पर 45 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे, जबकि आवास योजना के तहत 1 हजार 300 लाभुकों को आशियाना उपलब्ध कराया जाएगा: संतोष सिंह, सभापति, नगर परिषद