बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत कुरावा गांव स्थित एक तालाब में बुधवार को स्नान के दौरान खेलने के क्रम में तीन बच्चे डूब गये. हालांकि, ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल गया. फिर चाइल्ड लाइन के सहयोग से दो बच्चों को रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
कटोरिया में नहाने के दौरान तालाब में डूबे 3 बच्चे, ग्रामीणों ने सभी को बचाया
कटोरिया थाना क्षेत्र के कुरावा गांव में तालाब में तैर रही मोटी लकड़ी पर स्नान के दौरान ही तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गये. हालांकि ग्रामीणों ने सभी बच्चों को बचा लिया.
लकड़ी के पलटते ही डूबे बच्चे
तालाब में डूबे बच्चों में कुरावा गांव 13 वर्षीय अभिषेक कुमार, 11 वर्षीय अनुभव शर्मा और 10 वर्षीय सुधांशु शर्मा का नाम शामिल है. यह बच्चे गांव के ही बगल में स्थित तालाब में लकड़ी पर चढ़कर खेलते हुए स्नान करने रहे थे. वहीं, लकड़ी पलटते ही तीनों गहरे पानी में डूब गये.
चाइल्डलाइन की टीम ने की मदद
वहीं, हादसे की सूचना पर मिलते ही चाइल्डलाइन बांका के डायरेक्टर चिरंजीव कुमार सिंह और टीम मेंबर विजय कुमार कुरावा गांव पहुंचे. इसके बाद पीड़ित बच्चों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया. रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को छुट्टी दे दी. साथ ही उन्हें ठंड से बचाकर रखने से संबंधित सभी उपाय भी करने की सलाह दी.