बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 29 पैक्स अध्यक्ष नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, इस वजह से बैंक ने नहीं दिया NOC - पैक्स चुनाव

बांका जिले में 29 ऐसे पैक्स के नाम सामने आए हैं, जिन्हें इस बार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ने नहीं दिया जाएगा. कारण जानने के लिए पढ़ें-

पदाधिकारी

By

Published : Nov 17, 2019, 4:59 PM IST

बांका:जिले में पैक्स के चुनाव की तैयारियों के बीच 29 पैक्स अध्यक्षों के पास कुल 4 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि बकाया होने की खबर सामने आई है. इस वजह से ये सभी पैक्स अध्यक्ष सहित उनके परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ सकता है.

29 पैक्स अध्यक्षों के पास राशि बकाया
जिले में पैक्स चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. वहीं, जिले के 29 पैक्स अध्यक्षों के पास कुल 4 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि बकाया है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखकर राशि वसूलने का आदेश दिया है.

मामले की जानकारी देते सहकारिता पदाधिकारी

कार्रवाई में जुटा बैंक
बैंक के प्रबंधक निदेशक मो. जैनुल आब्दीन अंसारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्षों से बकाया राशि वसूली करने से पहले उनके परिवार के किसी भी सदस्य को एनओसी देने से मना किया है. बैंक की ओर से सभी डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्षों को एक सूची में डाला गया है. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि राशि वसूली के लिए गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती और संपत्ति नीलामी की कार्रवाई भी जल्द ही प्रारंभ कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-बिल गेट्स ने की CM नीतीश से मुलाकात, स्वास्थ्य सेवा पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details