बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: हथियार के बल पर 20 हजार की लूट, अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस - पिस्टल की नोक पर लूट

रजौन थाना क्षेत्र में असोता गांव के कपिलदेव दूध लाने चिलकावर जा रहे थे. जेठोर पुल के पास अपराधियों ने उनसे पिस्टल की नोक पर बाइक, मोबाइल और 20 हजार रुपए लूट लिए.

a
a

By

Published : Nov 26, 2020, 11:18 AM IST

बांका:लूट और छिनतई की घटनाएं चरम पर है. पुलिस इसपर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला रजौन थाना क्षेत्र के आसोता गांव की है. जहां तीन अपराधियों ने बुधवार की रात पिस्टल की नोक पर बाइक सवार से 20 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक लूट लिया. अमरपुर और रजौन थाना क्षेत्र की सीमा पर घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.

अपराधियों ने जेठोर पुल के पास घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार असोता गांव निवासी कपिलदेव झा बुधवार की रात अपने घर से दूध लाने के लिए चिलकावर जा रहे थे. इसी बीच जेठोर पुल के पास पेड़ के नीचे तीन अपराधी हथियार से लैस होकर घात लगाए खड़े थे. अपराधियों ने कपिलदेव को रोका और पिस्टल की नोक पर बाइक लूट ली. अपराधियों ने 20 हजार रुपए और मोबाइल भी छीन लिया.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
लूट की घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग कर रही अमरपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद रजौन थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. फिलहाल अपराधी पुलिस के गिरफ्त से फरार हैं.

"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लूट के शिकार कपिल देव झा के बयान पर रजौन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है."- राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, रजौन

ABOUT THE AUTHOR

...view details