बांका:लूट और छिनतई की घटनाएं चरम पर है. पुलिस इसपर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला रजौन थाना क्षेत्र के आसोता गांव की है. जहां तीन अपराधियों ने बुधवार की रात पिस्टल की नोक पर बाइक सवार से 20 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक लूट लिया. अमरपुर और रजौन थाना क्षेत्र की सीमा पर घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.
अपराधियों ने जेठोर पुल के पास घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार असोता गांव निवासी कपिलदेव झा बुधवार की रात अपने घर से दूध लाने के लिए चिलकावर जा रहे थे. इसी बीच जेठोर पुल के पास पेड़ के नीचे तीन अपराधी हथियार से लैस होकर घात लगाए खड़े थे. अपराधियों ने कपिलदेव को रोका और पिस्टल की नोक पर बाइक लूट ली. अपराधियों ने 20 हजार रुपए और मोबाइल भी छीन लिया.