बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में अपराधी बेखौफ, स्वर्ण व्यवसायी से की 20 लाख रुपये की लूट - बांका लूट न्यूज

बांका में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अपने हौसले का परिचय दिया है. जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी चौक के पास शनिवार की रात चार बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख रुपये के आभूषण की लूट कर ली. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

बांका में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट
बांका में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट

By

Published : Apr 4, 2021, 10:59 AM IST

बांकाः जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी चौक के पास शनिवार की रात चार बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख रुपये के आभूषण की लूट कर ली. वहीं विरोध करने पर व्यवसायी को घायल भी कर दिया. इस बाबत स्वर्ण व्यवसायी जनार्दन पोद्दार ने टाउन थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ेंःरोहतास: NH-2 पर दिनदहाड़े ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कर्मियों से 7.5 लाख की लूट

घात लगाए अपराधियों ने की लूट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी जनार्दन पोद्दार शहर के डोकानिया मार्केट स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे, तभी गांधी चौक की तरफ से दो बाइक पर सवार चार अपराधी शिवाजी चौक पर पहुंचे. उसके बाद अपराधियों ने धक्का देकर आभूषण से भरा थैला झपटने का प्रयास किया. पहली बार अपराधी सफल नहीं हुए तो दूसरी बार जोरदार धक्का मारकर आभूषण से भरा थैला लेकर फरार हो गये.

सिर में लगी है चोट
स्वर्ण व्यवसायी जनार्दन पोद्दार के पुत्र आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि वे उनके पीछे से आ रहे थे. लेकिन वहां पहुंचने पर जब तक कुछ समझ पाते,अपराधी फरार हो गए थे. इस दौरान चोट लगने की वजह से पिता के सर से काफी खून भी बहा है. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, 50 हजार की रकम लूटी

जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने स्वर्ण व्यसायी के साथ आभूषण लूट की घटना की पुष्टि की है. मामले को लेकर टाउन थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर ली गई है.अपराधियों की पहचान के लिये शिवाजी चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details