बांका: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. पहला मामला बाराहाट थानांतर्गत भंगा गांव की है. जबकि दूसरा मामला जयपुर थाना के कटियारी पंचायत अंतर्गत हेठ मढिया गांव की है.
'परिजनों ने बंद करवा दी था पढ़ाई'
पहली घटना बाराहाट थानांतर्गत भंगा गांव में हुई. यहां अंकित शर्मा नाम के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अंकित के परिजनों ने आर्थिक तंगी के कारण उसकी पढ़ाई पर रोक लगा दी थी. अंकित पढ़ाई में अच्छा था, इस साल उसने मैट्रीक बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास किया था. वह आगे और शहर के बड़े कॉलेज में नामांकन करा कर पढ़ाई जारी रखना चाहता था. लेकिन, परिजनों के पढ़ाई से मना करने के कारण उसने खुदकुशी कर ली.
'पारिवारिक विवाद में की आत्महत्या'
दूसरी घटना जयपुर थाना के कटियारी पंचायत अंतर्गत हेठ मढिया गांव की है. यहां एक 25 वर्षीय युवक तेजू दास ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या ली. बताया जा रहा है कि तेजू दास की शादी पिछले साल ही हुई थी. तेजू और उसके पत्नी के बीच हमेशा से विवाद होते रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी मायके चली गई. जिसके बाद तेजू ने आत्महत्या कर ली.