बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जिले के दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में 2 युवकों ने की आत्महत्या - राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो

बांका

By

Published : Jun 20, 2020, 12:39 AM IST

बांका: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. पहला मामला बाराहाट थानांतर्गत भंगा गांव की है. जबकि दूसरा मामला जयपुर थाना के कटियारी पंचायत अंतर्गत हेठ मढिया गांव की है.

'परिजनों ने बंद करवा दी था पढ़ाई'
पहली घटना बाराहाट थानांतर्गत भंगा गांव में हुई. यहां अंकित शर्मा नाम के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अंकित के परिजनों ने आर्थिक तंगी के कारण उसकी पढ़ाई पर रोक लगा दी थी. अंकित पढ़ाई में अच्छा था, इस साल उसने मैट्रीक बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास किया था. वह आगे और शहर के बड़े कॉलेज में नामांकन करा कर पढ़ाई जारी रखना चाहता था. लेकिन, परिजनों के पढ़ाई से मना करने के कारण उसने खुदकुशी कर ली.

'पारिवारिक विवाद में की आत्महत्या'
दूसरी घटना जयपुर थाना के कटियारी पंचायत अंतर्गत हेठ मढिया गांव की है. यहां एक 25 वर्षीय युवक तेजू दास ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या ली. बताया जा रहा है कि तेजू दास की शादी पिछले साल ही हुई थी. तेजू और उसके पत्नी के बीच हमेशा से विवाद होते रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी मायके चली गई. जिसके बाद तेजू ने आत्महत्या कर ली.

देश में हर चार मिनट पर एक व्यक्ति कर रहा खुदकुशी

गौरतलब है किराष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार देश में हर 4 मिनट में कोई एक अपनी जान दे देता है और ऐसा करने वाले तीन लोगों में से एक युवा होता है. यानी देश में हर 12 मिनट में 30 वर्ष से कम आयु का एक युवा अपनी जान ले लेता है. हाल ही में आए दुर्घटनाओं और आत्महत्या के कारण मौतों पर वर्ष 2009 के रिकार्ड के मुताबिक 2009 में कुल 1 लाख 27 हजार 151 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें 68.7 प्रतिशत 15 से 44 वर्ष की उम्र वर्ग के थे.

नोट:- ईटीवी भारत ऐसे किसी भी कदम का पुरजोर विरोध करता है. आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. इसलिए व्यक्ति को चुनौतियों का सामना करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details