बांका:अमरपुर स्थित डुमरामा कन्या उच्च विद्यालय के समीप एक बाइक चालक ने दो छात्राओं को टक्कर मार दिया. इस हादसे में दोनों छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों के मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, डॉक्टरों ने युवतियों को प्राथमिक उपचार कर भागलपुर रेफर कर दिया है.
सड़क हादसे में दो छात्रा घायल
जख्मी छात्राओं ने बताया कि हम दोनों छात्रा साईकिल पर सवार होकर अपने घर गंगापुर गढ़ैल से डुमरामा कन्या उच्च विद्यालय पढ़ने जा रही थी. तभी स्कूल के समीप सामने से आ रही बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया. इस दौरान दोनों छात्रा का मौके पर घायल हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पीछा कर पकड़ लिया.