बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः 24 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक से शराब की डिलीवरी देने अमरपुर जा रहे तस्करों को धर दबोचा. पुलिस ने तस्करों के पास से 24 बोतल शराब बरामद की है. साथ ही दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया और बाइक भी जब्त ली गई है.

बांका
बांका

By

Published : Jul 16, 2020, 3:49 AM IST

बांका(अमरपुर): जिले में शराब तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है. लगातार छापेमारी के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर के पास से 24 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है.

दो शराब तस्करों को किया गया है गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के देवघर से शराब की खेप बांका के रास्ते बाइक से अमरपुर लाया जा रहा है. अमरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर से पीछा करते हुए बाइक को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान बाइक सवार के पास एक थैले में 24 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गई.

अमरपुर में खपाने की थी योजना
अवर निरीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया कि दोनों तस्कर बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले हैं. उसमें से एक दिलीप कुमार मिश्रा और दूसरा ज्ञानेश ऋषि है. पूछताछ के क्रम में बताया कि अमरपुर में डिलीवरी देने जा रहा था. पूछताछ के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं को दबोचने में जुट गई है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details