बांका(बेलहर):जिले के बेलहर प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है. बारिश होने के कारण झिकुलिया पंचायत के मधवा गांव में दो मिट्टी के घर गिर गए.
लगातार हो रही बारिश से 2 मिट्टी के घर ढहे, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग - बिहार न्यूज
बांका के बेलहर प्रखंड क्षेत्र में क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से दो मिट्टी के घर ढ़ह गए. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
बारिश से दो मिट्टी के घर ढहे
बेलहर प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण झिकुलिया पंचायत के मधवा गांव में दो मिट्टी के घर ढह गये. जिससे दोनों परिवारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार नकुल शर्मा और उसका भाई निरंजन शर्मा का मिट्टी का घर था जो बारिश के कारण गिर गया. जिससे घर में रखा अनाज बर्तन, कपड़ा, कागजात और अन्य जरूरत के सामान भींग कर बर्बाद हो गए. वहीं, घर के सभी परिवार अपने पड़ोस के घरों में शरण लिए हुए हैं.
मुआवजे की मांग
वहीं, इस संबंध में पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर बारिश से घर गिर जाने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाले मुआवजे की मांग की है. अंचलाधिकारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए कर्मी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आपदा विभाग को भेजी जाएगी. उन्होंने सीओ की ओर से आपदा विभाग के निर्देश पर मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.