बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरको गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास से अपराधियों ने पिकअप वाहन समेत उस पर लदे 19 बोरी चावल लूटकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक 8 से 10 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पिकअप को रोककर चालक के साथ मारपीट करते हुए पिकअप समेत 19 बोरी चावल लूटकर फरार हो गए.
भरको गांव के पेट्रोल पंप पर हुई लूट
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में आमाटिकर गांव निवासी पिकअप चालक शुवपूजन यादव ने बताया कि भरको पेट्रोल पंप के पास जबरन वाहन को रोककर वाहन समेत उस पर लदे चावल लेकर भाग गए. चालक के अनुसार भरको गांव निवासी निरज चौधरी, राजीव चौधरी, अमरजीत चौधरी सहित अन्य अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा एवं हथियार के बल पर रास्ता रोककर मारपीट करने लगे. साथ ही पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए.