बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में पिकअप चालक से 19 बोरी चावल की लूट - 19 sacks of rice robbed in Banka

अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित भरको पेट्रोल पंप के पास से 8 से 10 अपराधियों ने पिकअप वाहन को जबरन रोककर 19 बोरी चावल लूट लिया. साथ ही चालक के साथ मारपीट भी की.

बांका
बांका

By

Published : Jun 8, 2020, 11:09 PM IST

बांका:जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरको गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास से अपराधियों ने पिकअप वाहन समेत उस पर लदे 19 बोरी चावल लूटकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक 8 से 10 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पिकअप को रोककर चालक के साथ मारपीट करते हुए पिकअप समेत 19 बोरी चावल लूटकर फरार हो गए.

थाने पर खड़ी पिकअप

भरको गांव के पेट्रोल पंप पर हुई लूट
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में आमाटिकर गांव निवासी पिकअप चालक शुवपूजन यादव ने बताया कि भरको पेट्रोल पंप के पास जबरन वाहन को रोककर वाहन समेत उस पर लदे चावल लेकर भाग गए. चालक के अनुसार भरको गांव निवासी निरज चौधरी, राजीव चौधरी, अमरजीत चौधरी सहित अन्य अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा एवं हथियार के बल पर रास्ता रोककर मारपीट करने लगे. साथ ही पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चालक ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पिकअप चालक ने बताया कि मुझे सुबह सूचना मिली कि वाहन अमरपुर थाना परिसर में है. जब थाना परिसर पहुंचकर अपनी वाहन का निरिक्षण किया तो वाहन से 19 बोरी चावल गायब था. चालक ने घटना को लेकर अमरपुर थाने में आवेदन दिया है. अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि चावल लूट मामले को लेकर वाहन चालक से आवेदन प्राप्त हुआ है. तीन नामजद के साथ कुछ अज्ञात लोग है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पिकअप से 19 बोरा चावल गायब
वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल जयसवाल ने बताया कि चालान के अनुसार पिकअप वाहन पर 80 बोरा चावल था. लेकिन वाहन जब्ती के बाद मात्र 61 बोरा चावल मिला. शेष 19 बोरा चावल का कहीं पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details