बांका(बौसी): जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्पाद विभाग की टीम ने गश्त के दौरान सड़क किनारे खड़ी लावारिस ऑटो से भारी मात्रा में शराब की बरामद की है. गश्ती दल का नेतृत्व मनीष सक्सेना कर रहे थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे मनीष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी पक्की सड़क के किनारे एक मालवाहक ऑटो खड़ी है. जिसके आसपस कोई भी व्यक्ति नहीं है. इसी सूचना पर जब पूरी टीम वहां पहुंची, तो एक मालवाहक ऑटो पूरी तरह से खाली दिख रही थी.