बिहार

bihar

बांका: ऑटो के तहखाने से 175 बोतल शराब जब्त

By

Published : Apr 3, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 12:10 PM IST

बौसी में जिला उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एक लावारिस मालवाहक ऑटो के तहखाने से 175 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने वाहन को जब्त किया है.

Banka
Banka

बांका(बौसी): जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्पाद विभाग की टीम ने गश्त के दौरान सड़क किनारे खड़ी लावारिस ऑटो से भारी मात्रा में शराब की बरामद की है. गश्ती दल का नेतृत्व मनीष सक्सेना कर रहे थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे मनीष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी पक्की सड़क के किनारे एक मालवाहक ऑटो खड़ी है. जिसके आसपस कोई भी व्यक्ति नहीं है. इसी सूचना पर जब पूरी टीम वहां पहुंची, तो एक मालवाहक ऑटो पूरी तरह से खाली दिख रही थी.

सन्देह होने पर जांच हुई. ऑटो में बने एक गुप्त तहखाने से 375 एमएल की 175 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गयी.

ये भी पढ़ें:बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. जिसके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 3, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details