बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने बगीचे में लगाई आग, जलकर राख हुए 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स

शंभूगंज थाना क्षेत्र में रामचुआ गांव में असामाजिक तत्वों बगीचे में आग लगा दी, जिसमें 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स जलकर राख हो गए.

मधुमक्खी बॉक्स
मधुमक्खी बॉक्स

By

Published : Apr 14, 2021, 12:50 PM IST

बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचुआ गांव में असामाजिक तत्वों ने बगीचे में आग लगा दी. जिसके कारण 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स जलकर राख हो गए. मधुमक्खी बॉक्स जल जाने की वजह से जीविका दीदियों को सात लाखसे अधिक का नुकसान हुआ है. इसको लेकर शंभूगंज थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें:शार्ट-सर्किट से आग लगने से लाखों की फसल राख

आग बुझाने के लिए बुलानी पड़ी दमकल की गाड़ी
जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचुआ गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने बगीचे में आग लगा दी. आग लगने से जीविका दीदियों के 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स जलकर राख हो गए. घटना को लेकर गुलाब जीविका समूह के अध्यक्ष सुजाता देवी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि, स्थानीय लोगों में आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहें. जिसके बाद आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई. मौके पर दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.

अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाई गई प्राथमिकी
जीविका दीदी सुजाता देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री योजना की जीविकोपार्जन के तहत बीएचओ द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए मधु बॉक्स सहित अन्य उपकरण मुहैया कराया गया था, ताकि शहद उत्पादन कर जीविकोपार्जन कर सके. रामचुआ गांव के किसान रामसेवक सिंह, कैलाश सिंह सहित अन्य किसानों की सहमति से कुर्माडीह - तिलडीहा मार्ग के समीप बगीचे में मधु बॉक्स रखा गया था. बगीचे में कुल 170 बक्से में सौ किलो से भी अधिक शहद तैयार हो गया था. दो-चार दिनों में ही शहद निकालने की तैयारी चल रही थी, इस बीच अगजनी की घटना हो गई. सभी मधुमक्खी बॉक्स जल जाने की वजह से लगभग सात लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है.

जीविका दीदी सुजाता देवी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने बगीचे में आग लगाई है. घटना के बाद शंभूगंज थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details